Bajaj Finserv EMI Card Apply Online | बजाज फिनसर्व ईएमआई नेटवर्क कार्ड | Bajaj Finserv EMI Card Kaise Banaye [2021]

 Bajaj Finserv No Cost EMI Network Card दोस्तों ये Bajaj Finserv का No Cost EMI Network Card क्या होता है, आप इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कैसे बनवा सकते हो इसे बनवाने के लिए आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत होती है और किन – किन कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है आप इस कार्ड को कहा – कहा और किस तरह इस्तेमाल कर सकते है यानी की इस Bajaj Finserv No Cost EMI Network Card का इस्तेमाल करके आप किसी भी चीज को EMI पर या No Cost EMI पर किसी भी शॉपिंग साइट से या फिर किसी भी लोकल स्टोर से खरीद सकते है इसे खरीदने के बाद पैसे कैसे देने होंगे और पैसे देने के लिए आपको कितने महीनों का समय मिलेगा और यहाँ पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा और डाउन पेमेंट कितने का देना पड़ेगा यानी की प्रोडक्ट खरीदते समय आपको कितने पैसे देने होंगे आज ये सब कुछ हम इस पोस्ट में जानेगे तो चलीए शुरू करते है।



Bajaj Finserv EMI Card Eligibility

Bajaj Finserv एक नॉन बैंक कंपनी है जो लोगो को अलग – अलग तरह के लोन देती है और इसके साथ – साथ लोगो को एक No Cost EMI Network Card भी देती है इसका इस्तेमाल करके लोग किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट या फिर किसी लोकल बड़े स्टोर से जहाँ पर Bajaj Finserv का सर्विस हो वहाँ से वो किसी भी प्रोडक्ट को EMI पर या फिर No Cost EMI पर खरीद सकते है तो यहाँ पर ये EMI और No Cost EMI क्या होता है, दोस्तों जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को इन्सटॉलमेंट पर खरीदते है तो उसे EMI प्रोसेस कहा जाता है इसमें क्या होता है, जैसे की आप किसी प्रोडक्ट को खरीदना चहाते हो तो आप उसे इन्सटॉलमेंट पर कुछ महीनों के लिए खरीदना खरीदना चहाते हो यानी के आप उसके पैसे कुछ महीनों में देना चहाते हो, तो जो दुकानदार है वो आपसे पहले जानते है की आप कितने महीनों के लिए उस प्रोडक्ट को EMI पर यानी के इन्सटॉलमेंट पर खरीदना चहाते हो उसके हिसाब से वो दुकानदार आपके प्रोडक्ट प्राइस पर ब्याज लगाता है और प्रोडक्ट प्राइस और ब्याज दोनों को जोड़ देता है और जितने महीनों के लिए आप उस प्रोडक्ट को EMI पर खरीदना चहाते है उसे उतने भागो में बाट देता है फिर जो अमाउंट निकलकर आती है वो अमाउंट आपको हर महीने ब्याज के साथ देना होता है तो ये होता है EMI में वही बात करे अगर No Cost EMI की तो दोनों में दोस्तों एक जैसा होता है बस No Cost EMI क्या होता है बस आपको ब्याज नहीं देना होता है।

Documents कौन – कौन से लगेंगे?

दोस्तों इस कार्ड को बनवाने के लिए हम लोगो को कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी दोस्तों इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 4 दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

  1. सबसे पहले आपके पास एक पैन कार्ड होना जरूरी है
  2. दुसरा आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है
  3. तीसरा आपके पास जो आपका बैंक अकाउंट है उसका एक Cancelled चेक होना जरूरी है
  4. एक Duly Signed ECS फॉर्म होना जरूरी है

तो दोस्तों इन ४ दस्तावेजों की जरूरत आपको पड़ेगी इस कार्ड को लेने के लिए

Terms & Conditions क्या – क्या है?

दोस्तों अब जान लेते है इस कार्ड को लेने के लिए क्या – क्या Terms & Conditions है

  1. सबसे पहले बात आती है आपकी उम्र कम से कम २१ साल और ज्यादा से ज्यादा ६० साल होनी जरूरी है
  2. आपके पास एक कमाई का जरिया होना जरूरी है तबी आप इस कार्ड को बनवा सकते है
  3. यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है, अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आप इस कार्ड को नहीं बनवा सकते है

How To Apply Bajaj Finserv EMI Card

दोस्तों अब बात आती है आप इस कार्ड को बनवाओ गे कैसे, इस कार्ड को बनवाने के दो तरीके है पहला ऑफलाइन और दुसरा ऑनलाइन और ऑफलाइन में इसे बनवाने के दो तरीके होते है पहला आपके आस पास जो भी लोकल स्टोर है जहाँ पर बड़े सामान जैसे फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर ये सारी चीजें बिकती है और वहाँ पर Bajaj Finserv का सर्विस है तो आप इसे वहाँ से बनवा सकते है और दुसरा आपके आस – पास कोई Bajaj Finserv का ऑफिस है तो आप वहाँ से भी बनवा सकते है |

अब बात आती है दोस्तों की आप इसे ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है दोस्तों ऑनलाइन इस कार्ड को बनवावे के लिए एक Conditions होता है, ऑनलाइन वही इस कार्ड को बनवा सकते है जो पहले से ही Bajaj Finserv को इस्तेमाल करते है यानी के जो पहले से ही Bajaj Finserv के कस्टमर है जो पहले से ही इसकी कोई सर्विस का इस्तेमाल करते हो या उन्होंने कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है तो ये लोग इस कार्ड को बनवा सकते है |


Bajaj Finserv EMI Card Kaise Banaye?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको बजाज मार्किट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अकाउंट वाले ऑप्शन में जाना है।
  • इसके बाद आपको EMI Card का ऑप्शपन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपनी जन्म डेट डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद आपको आपका ऑफर मिलेगा।
  • इसके बाद आपको कार्ड को एक्टिवटे करना है।
  • इसके बाद आपको कार्ड मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर घर पर कार्ड मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप Bajaj Finserv का EMI कार्ड बनवा सकते हो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपका कोई भी स्वाल है तो आप हमें कमेंट करके पुछ सकते है, आपका कीमती समय देने के लिए दिल से सुकिया।

Bajaj Finserv EMI Card Customer Care Number

toll-free number 1800-103-3535.
If you are an existing customer, reach us out at 086980 10101.

Post a Comment

Previous Post Next Post