Stock investment एक तेजी से बढ़ रहा market है जिससे 2020 में 10 million से भी ज्यादा investors जुड़े है और इससे ज्यादा उससे पिछले साल इसका मुख्य कारण है stock में invest करने में आसानी और technology की मदद से जल्दी demat account ओपन हो जाना। आज के समय में mobile trade करने वालों की संख्या 8 से 12 प्रतिशत बढ़ा है.
अगर किसी को stock में पैसे लगाने है तो इसके लिए वह अपने मोबाइल पर trading application के माध्यम से demat account open कर सकता है और U.S stocks खरीद सकता है. लगभग सभी stock investment platform technology की वजह से ग्रो हो रहे है और नए investors को प्लेटफार्म तक ला रहे है. लेकिन उनका क्या? जो अपने retirement, pension और vacation के लिए invest करना चाहते है. Aaj main aapko ek investment platform k bare mein batana chahunga jis mein AI Technology का Use किया जाता है जो आपके Long-Term Wealth Creation को प्राप्त करने में आपकी Help कर सकता है.
Stockal क्या है?
Stockal एक online investing platform है जहा से कोई individual global stocks में investment कर सकता है. Cross-border investment करना आसान नहीं होता है, लेकिन Stockal अपने customers के लिए यह process बहुत आसान बना देता है ताकि किसी भी individual investor को stock में पैसे लगाने में प्रोबलम ना हो.
Stockal इस समय India के साथ South और Middle East Asia में investors को U.S stocks में investment करने में मदद कर रहा है और इसकी पूरी कोशिश होता है की investors के लिए trade risk को कम से कम किया जाए ताकि उन्हें इन्वेस्टमेंट से ज्यादा से ज्यादा benefit मिल सके.
Stockal global investing platform, global stocks के साथ-साथ wealth management, robo-advisors, और brokerage जैसे सुविधाएं भी प्रदान करता है अपने customers को ताकि उन्हें international मार्किट में पैसे लगाने में किसी भी तरह से चिंता ना करना पड़े.
Stockal के साथ आप U.S जैसी International Market में Investment शुरू कर सकते हैं. Stockal की Help से आप Amazon, Google, Apple जैसी किसी भी Company के शेयर में Invest कर सकते हैं. आप इन प्रमुख कंपनियों के शेयरधारक हो सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको Foreign Companies की बहुत ज्यादा Knowledge नहीं है और फिर भी आप Foreign Stock Market में Invest करना चाहते हैं तो आप Expert Recommendation लें सकते हैं इसके लिए Stockal ने Stack Launch किया है जो एक Baskets of stocks, ETFs और other securities होते हैं जो Experts द्वारा Manage किए जाते हैं जो इन पर बारीकी से नजर रखते हैं इसलिए आप Stress Free होकर इसमें Investment शुरू कर सकते हैं.
Stockal काम कैसे करता है?
यहाँ पर Email और Phone number signup करके आप brokerage account setup कर सकते है जो बेहद आसान होता है और साथ में automatically आपका DriveWealth अकाउंट भी सेटअप ho जायेगा जो की U.S stocks में investment के लिए होता है. 2 दिन में आपका अकाउंट approved हो जाता है और फिर आप bank से पैसे add करके investment start कर सकते है और किसी भी available stock में पैसे लगा सकते है.
अगर आप कोई stock sell करते है तो उसके पैसे को जब चाहे तब अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है. यानि एक बार अकाउंट approved होने के बाद स्टॉक खरीदना हो या बेचना दोनों बेहद आसान हो जाता है.
नए Investors किस तरह का Investment करे?
Stockal के दो मुख्य product है STACKS और ETFs अगर आप नए investor है और individual investment करना चाहते है. तो ऐसे में आपको confuse नहीं होना की कहा पर इन्वेस्टमेंट करे. Stockal हमेसँ नए लोगो को recommend करता है की STACKS में invest करे क्योकि यह एक तरीके का custom global portfolio है जिसे Stocks को मिलकर बनाया गया है.
- ETFs एक ऐसा product है जिसे मध्यम और long term investment के लिए बनाया गया है. यह खाशकर उन investors के लिए है.
दोस्तों, अगर आप U.S Stock market में invest करना चाहते है तो Stockal इंटरनेशनल ट्रेडिंग platform आपके लिए सबसे बेहतर है. Google, Telsa, Facebook और Apple जैसे companies के Stocks आप घर बैठे Stockal से खरीद सकते है और जब चाहे उन्हें वापस बेच सकते है. आप इसे एक बार जरूर Try करे.

