Avail finance App से लोन कैसे ले | Avail finance loan app से पर्सनल लोन कैसे ले |

Avail Finance Loan App दोस्तों आज अगर आप Online Loan लेने की सोच रहे है तो आपके पास बहुत से तरीके है, क्योंकि आज बहुत सी चीजें बस एक Click में हो रही है, पहले की तरह आपको ना ही लम्बे लाइन में लगने की जरुरत है और ना ही अपने सभी कामो को छोर कर किसी का Wait करना है, बस अपने Smartphone से आप घर बैठे कुछ आसान से Step Follow कर सकते है और Loan आपको मिनटों में मिल जायेगा,


लेकिन जी हां लेकिन अगर थोड़ी सी भी चुक हुई तो आपको दिक्कत हो सकती है मेरा मतलब है सावधानी हटी दुर्घटना घटी, दोस्तों में आपको डरा नहीं रहा हूँ बस बता रहा हूँ की Online Loan Application से Loan लेने से पहले आपको उस App के बारे में जरूर जान लेना चाहिएआपका छोटा भाई आप सभी के साथ है आइये इस Post में जाने हम Avail Finance Loan ApD में जो आपको जरुरत पड़ने पर instant loan देता है। 


Avail Finance



आज अगर आप Online Personal Loan Internet पर Search करेंगे तो Avail Finance Loan App का नाम Top 20 में जरुर देखने के लिए मिलेगा, ये Karnatka की संस्था है जो Online Digitally Smartphone से Personal Loan देती है चाहे आप एक Business Man हो या Salaried Person, इन्होने App Based Loan देना लगभग 2018 से शुरू किया है तब बहुत ही कम ऐसे संस्था थे जो Online Instant Loan देते थे


इस Avail Finance Loan App को अभी 10 लाख से ज्यादा User इस्तेमाल कर रहे है यानी कभी ना कभी Application को फ़ोन में Install जरुर किया है इनका कहना है की अगर किसी भी Indian को साल पेसो की जरुरत है तो वो बस घर बैठे कुछ जानकारी अपने बारे में पर आसानी से Loan घर बैठे ले सकते है इसके लिए User को किसी भी physical verifiacation की जरूरत नहीं होती ये Unsecured Loan होता है इस संस्था के Founder है अंकुश अग्रवाल 


Personal Loan

Avail Finance Loan App अगर कभी आपको Loan की जरुरत पड़ जाए किसी भी तत्काल जरुरत के लिए तो आपके पास कुछ ही Option रह जाते है और अगर आप Banks को Approach करते है तो आपके पास पहली चीज़ Pay Slip होना चाहिए अगर आप एक Self Employed है तो आपको Loan मिलना जैसे नामुमकिन सा हो जाता है अगर आपका उस बैंक में कोई लिंक नहीं है,


लेकिन ये संस्था आपको आसान किस्तों पर बस आपके Id और Address Proof के ऊपर आपको Loan देती है, यहाँ आपको शुरू में छोटे Loan मिलते है जैसे जैसे आप अपने लिए गए Loan का भुगतान समय पर करते है आपको Higher Loan Eligibility मिल जाती है, और बस आप जब चाहे Indian की किसी कोने से Personal Loan Avail Finance से ले सकते है, जब भी आपको जरुरत हो,


Avail Finance Loan लेने के फायदे क्या – क्या है?

  1. इसमें आपको 2000 रूपए तक एक लोन मिल सकता है जो आपकी जरूरतों को आसानी से पूरा कर देगा।
  2. इसमें आपको लोन को वापस करने के लिए 8 महीनो तक का समय दिया जाता है।
  3. ये 100% ऑनलाइन है आपको बैंक जाने की कोई जरूर नहीं है।
  4. इसमें आपसे लोन पर काफी कम ब्याज लिया जाता है।
  5. आप इस लोन को कही भी कभी भी ले सकते हो।
  6. इस लोन को लेने के लिए आपको काफी कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।

Avail Finance Loan को कौन – कौन ले सकता है?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  3. आपके पास का कमाई का साधन होना चाहिए।

Avail Finance Loan लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. Identity Proof : Passport, PAN Card, Voter Identity Card, Driving License, Aadhaar Card.
  2. Address Proof : Ration Card, Bank Account Statement, Passport, Driving License, Electricity Bill, Telephone Bill, Sale Deed, Property Purchase Agreement, Aadhar Card, PAN Card.
  3. Income Proof : Bank Account Statement, Salary Slips, Form 16, ITR.

Canara Bank Personal Loan कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको केनरा बैंक की एप्लिकेशन  पर जाना है।
  • इसके बाद आपको लोन वाले बैनर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको आपको अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से का कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको ये लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।
Website Link - CLICK HERE

Post a Comment

Previous Post Next Post